Coronavirus: Virat Kohli, AB de Villiers will auction their gears to raise funds | वनइंडिया हिंदी

2020-04-25 180

Virat Kohli and AB de Villiers will auction their cricketing gears, including the bats with which they scored hundreds for Royal Challengers Bangalore during an IPL match in 2016, to raise funds for the fight against COVID-19 pandemic.

भारतीय कप्तान विराट कोहली कोरोनावायरस से पीड़ितों को मदद करने के लिए फिर से आगे आए हैं। उन्होंने शुक्रवार यानी 24 अप्रैल को इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर इसकी घोषणा की। दोनों ने इस बात के बारे में जानकारी दी कि अपने बैट, ग्लव्स और आरसीबी की हरी जर्सी की नीलामी करने वाले हैं। कोहली इससे पहले भी कोरोना पीड़ितों की मदद कर चुके है। उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर पीएम केयर्स फंड में दान दिया था।

#Coronavirus #ViratKohli #ABdeVilliers